Oil India Ltd. कंपनी ने खोला नौकरी का पिटारा। 187 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी ने 28 मार्च को अपने जारी विज्ञापन के माध्यम से ग्रेड 3, ग्रेड 5 और ग्रेड 7 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है।
जारी विज्ञापन के मुताबिक ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी में 187 खाली पदों को भरा जाएगा। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट www.oil-india.com पर जाकर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
शुल्क के तौर पर आवेदक से 200 रूपये का शुल्क लिया जाएगा। आमंत्रित के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 तक रखी गई है।
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 38 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
- चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से पदानुसार 10वी/12वी/ग्रेजुएशन/ट्रेड सर्टिफिकेट/ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।
- साथ ही उम्मीदवारों को सीबीटी कंप्यूटर आधारित परीक्षा से गुजरना होगा। सीबीटी परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे जाएंगे।
वेतनमान
- कंपनी के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 26,000 रूपये से लेकर 1,45,000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
- उम्मीदवारों को दी गई अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।


