परिवहन निगम के 13 डिपो में जल्द होगी 191 कंडक्टरों की भर्ती
देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज के 13 डिपो की बसों में चल रही 191 कंडक्टरों की कमी अब पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) दूर करेगा।
दरअसल, पूर्व में परिवहन निगम में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कंडक्टरों की भर्ती के विरोध के चलते अब निगम ने इसकी जिम्मेदारी पीआरडी को सौंपी है।
इसके लिए परिवहन निगम ने युवा कल्याण एवं पीआरडी के निर्देशक को 191 कंडक्टरों की मांग भेजी है।
उत्तराखण्ड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदक की उम्र 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए।
साथ ही पीआरडी जवान को यात्री वाहन परिचालक का वैध परिचालक लाईसेंस एवं 12वी पास होना अनिवार्य है।