पठान मूवी का हिंदू संगठनों ने किया विरोध। पुलिस हिरासत में कार्यकर्ता
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। शाहरुख खान की पठान फिल्म में बेशर्म रंग गाने में भगवा रंग के अपमान को लेकर पूरे देश में इस फिल्म और शाहरुख खान को लेकर आक्रोश है। आज फिल्म के रिलीज होने पर हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा फिल्म का विरोध किया जा रहा है।
हरिद्वार में सिडकुल स्थित मॉल के बाहर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध किया, इसको देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और विरोध कर रहे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत लिया।
हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि, पठान मूवी के विरोध में हमारे द्वारा प्रदर्शन किया गया। पुलिस प्रशासन द्वारा हमें मॉल के बाहर ही रोका गया और हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन रोशनाबाद भेजा गया।
हमारी मांग है कि, पठान मूवी को यहां पर दिखाया ना जाए और इस फिल्म पर पूर्णतः प्रतिबंध लगे, क्योंकि इसमें हमारे हिंदू धर्म का अपमान किया गया है।