इधर नए साल का जश्न मनाने गया परिवार, उधर लाखों की ज्वैलरी और नकदी लेकर चोर फरार
हल्द्वानी। नए साल का जश्न मनाना एक परिवार को भारी पड़ गया, जब चोर एक मकान में धावा बोलकर लाखों की ज्वैलरी और नकदी लेकर फरार हो गए।
दरसल, मामला ट्रांसपोर्ट नगर चौकी क्षेत्र के किशनपुर घुड़दौडा का है। जहां के रहने वाले मुकुल शाह ने पुलिस को तहरीर दी है कि, वह मां हॉट कालिका कॉलोनी में रहते हैं, अपने परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए शहर से बाहर गए थे।
जब वह वापस लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था, घर में रखी अलमारी से सोने और कान की ज्वैलरी के साथ कई सारी ज्वैलरी गायब मिली, तो वहीं डेढ़ लाख रुपए की नकदी भी चोरी हुई है।
इस संबंध में उन्होंने पुलिस को तहरीर भी दी है। पूरे मामले की जांच एसएचओ हरेंद्र चौधरी कर रहे हैं। उनका कहना है की, जल्द चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।