गुड़ न्यूज़: SBI ने खोला नौकरी का पिटारा। बम्पर पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

SBI ने खोला नौकरी का पिटारा। बम्पर पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Government Bank Jobs: SBI में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। एसबीआई ने 54 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए उम्मीदवार 29 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया किया है।

इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई भर्ती 2022 के तहत कुल 54 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रेगुलर और संविदा दोनों के पदों को भरा जाएगा।

ऐसे होगा सेलेक्शन

  • इस भर्ती अभियान के तहत रेगुलर पोजीशन के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
  • वहीं, संविदा के पद पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए उन्हें इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

आवेदन की लास्ट डेट

  • एसबीआई में निकली इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 29 दिसंबर 2022 तक का समय है।

आवेदन शुल्क

  • इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • जबकि, एससी, एससी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क में छूट दी गई है।

इन पदों पर होगी भर्तियां

  • डिप्टी मैनेजर – 16 पद
  • सीनियर एग्जीक्यूटिव – 17 पद
  • एग्जीक्यूटिव – 02 पद
  • सीनियर स्पेशनल एग्जीक्यूटिव – 01 पद
  • डाटा प्रोटेक्शन ऑफिसर – 01 पद
  • असिस्टेंट डाटा ऑफिसर – 01 पद
  • सीनियर क्रेडिट स्पेशलिस्ट – 16 पद
  • कुल खाली पदों की संख्या – 54 पद

वेतन

  • डिप्टी मैनेजर: 48170-1740/ 1-49910-1990/ 10-69810 रुपये
  • सीनियर एग्जीक्यूटिव – 24 लाख रुपये प्रतिवर्ष (CTC)
  • एग्जीक्यूटिव – 20 लाख रुपये
  • सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव – 27 लाख रुपये प्रतिवर्ष (CTC)

ऐसे करें आवेदन

  • एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
  • होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
  • ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अब अपना एप्लीकेशन फॉर्म सब्मिट कर दें।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।