SSC में कॉन्स्टेबल जीडी के 24,369 पदों पर निकली बम्पर भर्ती। जल्द करें आवेदन
Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, एसएसएफ और असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में 24,369 सिपाही पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 30 नवंबर तक जारी रहेगी। 10वीं पास पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी का ये शानदार मौका है।
ऐसे में आप अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए safalta.com की एक्सपर्ट टीम द्वारा 7 नवंबर से शुरू किए जा रहे 60 दिनों के कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं। इस कोर्स में विशेष स्टडी प्लान के जरिये SSC GD की तैयारी कराई जाएगी।
SSC CONSTABLE RECRUITMENT 2022
आयु-सीमा
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित।
- आयु की गणना 01 जनवरी, 2023 के अनुसार होगी।
पात्रताएं
- उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन/दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हों। अभ्यर्थी आवेदन से पूर्व पात्रताओं से संबंधित जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।
चयन का तरीका
- चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई)/फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) / डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई) / रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (आरएमई) का आयोजन किया जाएगा।
- सीबीई में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, जिसके लिए 160 अंक निर्धारित हैं। सीबीई में जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, अंग्रेजी, हिंदी इत्यादि विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
नए पैटर्न से होगी परीक्षा
- पहले परीक्षा 100 अंकों की होती थी, अब 160 अंकों की होगी।
- परीक्षा को हल करने के लिए पहले 90 मिनट का समय मिलता था, अब 60 मिनट मिलेगा।
- पहले प्रत्येक सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित था अब प्रत्येक सवाल के लिए 2 अंक दिए जाएंगे।
- पहले सवालों की संख्या 100 होती थी, अब 80 सवाल पूछे जाएंगे।
- कोरोना महामारी के कारण आयोग ने इस बार सभी श्रेणियों की आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी है।
आवेदन की अंतिम तिथि
- 30 नवंबर, 2022 (ऑनलाइन)
आवेदन शुल्क : रुपये 100/
ऑफिसियल वेबसाइट
- https://ssc.nic.in