इस जिले में भारी बरसात के कारण 70 रास्ते बंद। यह रास्ते है खुले, यह बंद
नैनीताल जिले में भले ही बरसात रुक गई हो, लेकिन सड़कें अभी भी बड़ी संख्या में बंद है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी जिले में 70 रास्ते बंद हैं।
जिनको खुलवाने का काम चल रहा है। बंद रास्तों में कई जिला मार्ग हैं, कई मुख्य मार्ग हैं तो कई राजमार्ग हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग हैं।
यह मार्ग हैं खुले
- हल्द्वानी से नैनीताल मार्ग खुला है।
- हल्द्वानी से भीमताल मार्ग खुला है।
- हल्द्वानी से बाया चोरगलिया सितारगंज मार्ग खुला है।
- कालाढूंगी से नैनीताल मार्ग खुला है।
- नैनीताल से भवाली मार्ग खुला है।
- हल्द्वानी से रानीखेत मार्ग खुला है।
- भवाली से मुक्तेश्वर मार्ग खुला है।
- भवाली से मौना मार्ग खुला है।
यह मार्ग है बंद
- भवाली से अल्मोड़ा मार देना वर्ली काकड़ी घाट के पास मलवा ने के कारण अवरुद्ध है जेसीबी से मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है।
लिंक मार्ग
- रातीघाट से बेतालघाट मार्ग रोड में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है।
- बुझान से बेतालघाट मार्ग घंघरेटी के पास मलवा आने से अवरुद्ध है मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है।
- रतौड़ा से बेतालघाट मार्ग काली पहाड़ी के पास बंद है।
बंद सभी मार्गो को खोलने का कार्य प्रगति पर है।