शिक्षा विभाग में जल्द हो सकते है तबादले। मांगे आवेदन
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जहां उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर एक बार फिर प्रक्रिया शुरू हो सकती है, लेकिन यह ट्रांसफर उन्हीं शिक्षकों और कार्मिकों के होंगे जो धारा 27 के तहत ट्रांसफर की अहर्ता रखते हो।
16 अगस्त को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें शिक्षकों के साथ शिक्षा विभाग के कार्मिकों की ट्रांसफर धारा 27 के तहत किए जाने को लेकर आवेदन मांगे जाने पर फैसला हुआ है।
इसी के चलते अब अधिकारियों के द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि, जो भी आवेदन धारा 27 के तहत है, उन्हें तत्काल निदेशालय को उपलब्ध कराए जाना है। इसलिए कार्यालय को जल्दी से आवेदन भेजे जाने को कहा गया है।
क्या है नियम-27
स्थानांतरण एक्ट में अनिवार्य और अनुरोध के आधार पर तबादलों का प्रविधान है। इससे इतर विशेष परिस्थितियों में जरूरतमंदों के तबादला आवेदनों को एक्ट के नियम-27 के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति के समक्ष रखा जाता है।
एक्ट के दायरे से बाहर तबादला प्रकरणों पर गुण-दोष के आधार पर समिति फैसला लेती है।