आज इन पहाड़ी जिलों में होगी बारिश, मैदानी इलाकों में रहेगा मौसम साफ
उत्तराखंड में आज कुछ जिलों में हल्की सी बारिश के साथ गर्जना भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग केंद्र देहरादून के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की सी बारिश के साथ गर्जना भी हो सकती है। वहीं अन्य जिलों में आज मौसम साफ रहेगा।
इसके अलावा उत्तराखंड में कहीं जिलों में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में शाम के बाद गर्जना वाले बादल होने की संभावना भी जताई जा रही है। वहीं अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 22°C के लगभग रहेंगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, चारधाम वाले जिले चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में बारिश हो सकती है। इससे साफ है कि, चारधाम में आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।