खनन चोरी की खबर से जागा चकबंदी विभाग, करवाया मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट- दिलीप अरोरा
किच्छा। हमारी टीम ने कुछ दिन पहले किच्छा में दमदार रिपोर्टिंग करते हुए किच्छा गोला नदी में आधे किमी पैदल चलकर तीन खड्डे ढूंढ निकाले थे। जिसके आस-पास बड़ी गाड़ियों के पाहियों के निशान और खड्डे के चारों तरफ जेसीबी के टायर के निशान कैमरे में कैद किये थे।
हमारे द्वारा इसकी सूचना प्रशासन को देने के साथ इस खबर को भी हमने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद चकबंदी पटवारी विकास ने मौक़े पर हमारी टीम के साथ सर्वे किया और हलात देख कर माना कि, यहाँ खनन हुआ है।
साथ ही बताया कि, यह चकबंदी की ही जगह है। मौक़े की तफ्तीश कर उन्होंने किच्छा कोतवाली को एक रिपोर्ट भेज दी है, जिसमें अज्ञात चोरों के खिलाफ खनन किये जाने पर मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया।
हमारी खबर से जागा चकबंदी विभाग
हमने इस पर एक जिम्मेदार मिडिया की भूमिका निभाते हुए बताया था कि, चोर बे-ख़ौफ़ खनन चोरी कर रहे है, जबकि यह अभी इस क्षेत्र में बंद है। इससे राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है।
चूंकि इस पर अब चकबंदी विभाग की तरफ से शिकायत दर्ज करा दी गयी है, तो देखना होगा कि, यह अज्ञात चोर पुलिस और प्रशासन की गिरफ्त में आते भी है या नहीं।