मदरसा दार-ए-अरकम में लगा कोरोना टीकाकरण शिविर। वैक्सीनेशन के लिए उमड़ी भीड़
देहरादून। मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी में मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 350 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन धर्मपुर विधानसभा से भाजपा विधायक विनोद चमोली ने फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि, केंद्र सरकार की ओर से सभी को वैक्सीन मुफ्त मुहय्या कराई जा रही है। कोविड-19 से बचाव के लिये वैक्सीन जरूरी है।
मदरसा दार-ए-अरकम आजाद कालोनी में विगत 7 अगस्त को भी वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया था। मंगलवार को वैक्सीनेशन शिविर में 350 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहुंवाला की टीम की ओर से टीकाकरण किया गया।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओएसडी रहे एस.एम कासिम, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर शकील, प्रदेश मंत्री हाजी सलीम अहमद, अब्दुल वहाब, गुलफाम शेख, मदरसे के प्रबंधक मास्टर अब्दुल सत्तार, सचिव मौहम्मद शाहनजर, मौलाना अब्दुल वाजिद, कारी फरहान, हाफिज हामिद, हाफिज आबिद, नर्सिंग स्टाफ में एनएमएस सूरज सिंह राणा, अमन चरण, काजल राणा, प्रतिक्षा सिंह व काजल बिष्ट आदि मौजूद रहे।