पहाड़ खिसकने का खौफनाक मंजर, चंद सेकंड में सड़क का नामो-निशां मिटा। उड़ जाएंगे आपके होश
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब-शिलाई NH 707 पर कमरू के समीप आज सुबह भयंकर भू-स्खलन की लाईव तस्वीरें वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाईल/कैमरों में कैद की, जिसे देख आपके भी होश उड़ जाएंगे कि, किस तरह से देखते ही देखते पूरी चट्टान खिसक गई और सड़क का नामो-निशां तक मिट गया।
बता दें कि, इस भू-स्खलन में एनएच का एक बड़ा हिस्सा बह जाने से जहाँ मार्ग अवरूद्ध हो गया है, वहीं बिजली के खंबे टूट जाने से क्षेत्र में ब्लैकआउट हो गया है। यह भू-स्खलन आज सुबह करीब 8 बजे हुआ। उस वक्त दर्जनों वाहन सड़क पर मौजूद थे, पर पहाड़ से पत्थर गिरते देख लोगों ने खतरे को भांप लिया और समय रहते मौके से दूर हो गए।
हादसे में किसी तरह के जान माल के नुक्सान की सूचना नहीं है। वहीं जिला सिरमौर सहित समूचे हिमाचल प्रदेश में बीती रात से ही लगातार बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने भी 30 जुलाई तक हाई अलर्ट जारी किया हुआ है।