श्यामपुर में नदी का जलस्तर बढ़ने से चार मजदूर उफनती नदी में फंसे
देहरादून। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नदियां उफान पर है। कई लोग जान जोखिम में डाल कर उफनती नदियों को पार कर रहे हैं, तो कुछ लोग फंसे हुए है। ऋषिकेश में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण चार मजदूर उफनती नदी में फंस गए। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने जान जोखिम में डाल कर रेस्क्यू कर मजदूरों को बमुश्किल बाहर निकाला है।
बता दे कि, श्यामपुर में पीलीनदी पुल थाना श्यामपुर में एनएचएआई का पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। इस दौरान शनिवार शाम को निर्माण कार्य पूरा करने के बाद चार मजदूर रात को ही नदी के बीच में टापू पर सो गए थे। लेकिन, रात में अचानक बारिश होने के कारण नदी का जल स्तर बढ़ने से मजदूर टापू पर ही फंस गए।
मजदूरों के फंसे होने की खबर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी, एसडीआरएफ ने जान जोखिम में डालकर मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है। नदी का जलस्तर ज्यादा होने से एनएचएआई की क्रेन बुलाकर सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया।
घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन की ओर से नदी से दूरी बनाने के लिए नदी किनारे रह रहे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं मजदूरों की पहचान सरजीत खान पुत्र शब्बीर खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश, सलमान पुत्र अख्तर खान निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश, फिरोज पुत्र मौसम खान निवासी खतोला बरेली उत्तर प्रदेश और शोएब पुत्र हुसैन निवासी नगरिया बरेली उत्तर प्रदेश हुई है।