फ्री बिजली की घोषणा पर बदले ऊर्जा मंत्री के सुर। बनी गले की फांस
देहरादून। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत की उपभोक्ताओं को हर माह 100 यूनिट बिजली मुफ़्त देने की घोषणा से इन दिनों उनकी खूब किरकिरी हो रही है। ऐसे में मंत्री हरक सिंह रावत के सुर बदलते नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी में अंदरखाने इस घोषणा का विरोध होने पर ऊर्जा मंत्री ने पूरा मामला ही पलट दिया है। कहा कि, मुफ़्त की कोई घोषणा नही की गई, बल्कि इसको लेकर विभाग को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है, जिस पर फ़ैसला कैबेनेट बैठक में किया जाना है।
बता दें कि, बीते सप्ताह ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने ऊर्जा भवन में ऊर्जा निगम के अधिकारियों की बैठक ली थी। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा था कि, उत्तराखंड के करीब 13 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर माह 100 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा 100 से 200 यूनिट बिजली वालों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
वहीं दूसरे दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे किसी प्रस्ताव से इनकार कर दिया था। सूत्रों के अनुसार हरक सिंह रावत की यह घोषणा केंद्र तक भी पहुंच चुकी है। घोषणा पर केंद्र भी नाराजगी जता रहे है। अब हरक सिंह रावत के भी बोल बदलते नजर आ रहे हैं।
उनका कहना है कि, इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है। सिर्फ विभाग को प्रस्ताव बनाने को कहा गया था, जिस पर निर्णय कैबेनेट बैठक में लिया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद वह वित्त विभाग को जाएगा, फिर उस पर कैबेनेट फैसला करेगी।