भारी बारिश के कारण जलमग्न हुई घोड़ा पुलिस लाइन, परेशानी में रहने को विवश घोड़े
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। पर्वतीय छेत्रो में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से हरिद्वार के तटवर्ती क्षेत्र बैरागी केम्प स्थित घोड़ा पुलिस लाइन में पानी भर गया। जिससे वहां रह रहे घोड़ो और पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि, घुड़सवार पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रमेश पोखरियाल का कहना है कि, नदी का जलस्तर जब भी बढ़ता है, घोड़ा पुलिस लाइन में पानी भर जाता है। नदी में कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त है और साथ ही पीछे कॉलोनी है। इस कारण नदी का पानी आ जाता है, ज्यादा पानी आने पर घोड़ों को अलग स्थान पर रखा जाता है। इनका कहना है कि, घोड़ा पुलिस लाइन में इस वक्त 21 घोड़े मौजूद है।
हर साल पहाड़ों पर बारिश होने के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ जाता है और इसी कारण बैरागी कैंप स्थित घोड़ा पुलिस लाइन जलमग्न हो जाती है। जिस कारण घोड़ों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मगर अब तक पानी को रोकने के लिए कोई यहां पर व्यवस्था नहीं की गई है।