महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किया पोस्टमार्टम
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। आरपीएफ में तैनात एक महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का नाम मनुजा है, जो हरिद्वार रेलवे कॉलोनी में बने क़वाटर में रहती है। आज कमरे के पंखे से लटका हुआ शव बरामद हुआ है। मौके पर आरपीएफ और हरिद्वार पुलिस के आलाधिकारी पहुँचे, हरिद्वार पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
हरिद्वार सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि, मृतक आरपीएफ कांस्टेबल का शव उसके कमरे के पंखे से लटका हुआ पाया गया है। महिला कांस्टेबल की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह सब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, मार्च 2021 में मृतका की तैनाती हरिद्वार आरपीएफ में हुई थी, फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
आरपीएफ कांस्टेबल की मौत से आरपीएफ के बड़े अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की बारीकी की जा रही है, मगर प्रथम दर्शक पुलिस मान रही है कि, महिला कॉन्स्टेबल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। अब देखना होगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या खुलासा होता है।