कोटद्वार।
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एक बार फिर से मास्क लगाने पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है।
परिवहन विभाग कोटद्वार के कुछ कर्मचारी रूटीन चेकिंग के दौरान बिना मास्क के सड़क पर खड़े नजर आए, इसी दौरान किसी राह चलते राहगीर ने ये नजारा अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोटद्वार परिवहन विभाग के कर्मचारी सरकार के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं, ऐसा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है|
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, कोटद्वार परिवहन विभाग की गाड़ी में चालक से लेकर उसमें बैठे कर्मचारी बिना मास्क के लोगों की गाड़ियों की जांच कर रहे हैं।
वीडियो के वायरल होने के बाद ही परिवहन विभाग कोटद्वार के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं एआरटीओ कोटद्वार रावत सिंह कटारिया से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि, मामला संज्ञान में नहीं है।