ईसाई समुदाय ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस का त्यौहार
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा नगर के चरणों में कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कर क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बताते चलें कि, नगर में थोड़ी और कैथोलिक चर्च में श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन कर प्रार्थना की। बताते चलें कि, क्रिसमस के पवित्र दिन पर मेथोडिस्ट चर्च कोटद्वार में पवित्र बाईबल की शिक्षा के बीच पूर्वमंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, महापौर कोटद्वार श्रीमती हेमलता नेगी ने चर्च में पहुंचकर सम्पूर्ण मानवता की भलाई के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और समस्त कोटद्वार की सम्मानित आवाम को शुभकामना दी।
इस अवसर पर चर्च के पास्टर डॉ सी एम डेनियल ने पवित्र बाईबल की ऋचाओं के माध्यम से मानव को पर्भु ईशा मसीह की शिक्षाओं को अपनाकर जीवन को धन्य बनाने की अपील की। अपनी बाणी से रखकर समस्त मानव जाति के लिए ईश्वर पुत्र प्रभु ईशा मसीह की शिक्षाओं से जीवन को सफल बनाने का आवाहन किया। चर्च में सभी धार्मिक कार्य कोविड-19 की गाईडलाइन के तहत संपन्न हुए क्रिसमस के पर्व पर कोटद्वार नगर के सभी चर्चों में सांझी विरासत की अनुपम मिसाल दी। सभी वर्ग सम्प्रदायों के लोगों ने चर्चों में जाकर ईसाई भाईयों को क्रिसमस की शुभकामना दी।