एक ही रवन्ने पर कई डम्पर पार। प्रशासन ने किये पांच डंपर सीज
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। तहसील प्रशासन ने बुधवार रात अवैध खनन का परिवहन करते हुए व एक ही रवन्ने पर दो बार गाडी ले जाने की पुष्टी के बाद पांच डंपरो को सीज किया है। विदित हो कि, क्षेत्र की नदियों में खनन पर पूरी तरह प्रतिबंध होने के बावजूद भी चोरी-छिपे दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक अवैध खनन हो रहा है। लेकिन खनन माफिया पर कोई अंकुश न होने के कारण वे यह बेखौफ खनन कर रहे हैं।
वर्तमान में तहसील प्रशासन खनन पर जबरदस्त कार्यवाही कर रहा है। उपजिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने बताया कि, बीते बुधवार रात को छापेमारी में कौडिया चैक पोस्ट में पांच डंपर वाहनों को खनिज ले जाते हुए पकड़ा गया। इस दौरान चालक खनिज से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए। जो रवन्ना दिखाया उसमें पहले ही गाडी जा चुकी थी, जिसके कारण इन सभी डंपरों को अवैध खनन में सीज किया गया। उन्होंने बताया कि, नदियों में छापेमारी व खनन में परिवहन कर रहे वाहनों के खिलाफ इसी तरह अभियान चलाया जाएगा।