कोटद्वार में सोशल डिस्टेंसिंग व सादगी के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

कोटद्वार में सोशल डिस्टेंसिंग व सादगी के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार।15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने प्रातः 9:00 अपने कार्यालय गढ़वाल आयुक्त परिसर पौड़ी में ध्वजारोहण कर प्रदेश एवं देशवासियों को 74 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी के चलते भारत सरकार के दिशा निर्देश के क्रम में मंडल के सभी कार्यालयों में 74वां स्वतंत्रता दिवस के समारोह को सादगी एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन करते हुए आयोजित किया गया है।

आने वाले समय में स्थिति सामान्य होने पर कार्यक्रम पूर्व की भांति भव्य रुप से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गढ़वाल मंडल आयुक्त पौड़ी, सहित संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे। वही दुसरी ओर नगर निगम की महापाेर हेमलता नेगी ने नगर निगम व मालवीय उद्यान में झंडाराेहन किया व नगर निगम के समस्त कर्मचारियों को गिफ्ट पैक दिए गए।

वही झंडा चौक में कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष व नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा झंडारोहण किया गया। विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा झंडारोहण कर शपथ भी ली गई। जिसमें कोतवाली कोटद्वार, तहसील कोटद्वार, जिला सहकारी बैंक, जीएमवीएन में जीएमयू कार्यालय में झंडा रोहन किया गया। इसके साथ ही भाबर क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर 39 की पूर्व पार्षद रोहिणी देवी द्वारा एक सरकारी स्कूल में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।