दुगड्डा के भूस्खलन में बही कार। ड्राइवर की मौत
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। दुगड्डा पांचवी मिल के पास स्विफ्ट कार बही। ड्राइवर की मौत दो लोग बहे। मंगलवार को सुबह से ही भारी बारिश के चलते कोटद्वार दुगड्डा के बीच पांचवें मिल के पास भारी भूस्खलन के चलते दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार D2012V0307 कार जिसमें चंपावत निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह, उम्र 42 वर्ष पोस्ट ऑफिस पौमिल बह गए थे। जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। वही दो लोग गायब बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम बहे लोगों को खोजने में जुटी है।