शहर में सक्रिय ड्रग्स माफिया। मेडिकल स्टोरों की आड़ में खूब फल-फूल रहा नशे का कारोबार
रिपोर्ट- संदीप चौधरी
रुड़की। अल्लाह मेहराब तो गधा पहलवान जी हां रुड़की में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जंहा मेडिकल स्टोर की आड़ में ड्रग्स माफिया नशे की दवाओं का बड़े स्तर पर कारोबार कर रहे हैं और ड्रग्स विभाग इन माफियाओं पर कार्यवाही ना करके उल्टा इन्हें शरण देने में लगा हुआ हैं। क्योंकि कुछ ऐसे मेडिकल स्टोरों को लाइसेंस दिया हुआ है, जिनके पास मेडिकल स्टोर चलाने के लिए पूरे मानक ही नहीं है। जो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस की आड़ में प्रतिबंधित दवाओं का कारोबार कर रहे हैं।
बता दें कि, कुछ मेडिकल स्टोरों पर तो खुद फार्मासिस्ट MBBS डॉक्टरो की तर्ज पर प्रेक्टिस कर रहे हैं। जो मरीजों की जिंदगियों से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं। वही इन मेडिकल स्टोरों पर नशे की दवा भी बड़ी आसानी से मिल जाती हैं। जिसकी वजह से मासूम बच्चे इसकी दल-दल में फँसते नजर आ रहे हैं। वही क्षेत्र में नकली दवाओं का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है, पर ड्रग्स विभाग इन पर कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि, हमारी खबर के बाद विभागीय अधिकारी ऐसे लोगों पर क्या कोई एक्शन लेता हैं या नहीं?