हल्द्वानी में तेंदुए की दस्तक। दहशत में नगरवासी
रिपोर्ट- अश्वनी सक्सेना
हल्द्वानी। शहर में लोग इन दिनों गुलदार के आतंक से दहशत में हैं। अभी कुछ दिन पूर्व बिठौरिया के गांधी आश्रम की दीवार पर तेंदुआ दिखा था, जिसका लोगों ने वीडियो भी बनाया था उसके एक सप्ताह के बाद ही काठगोदाम के पास गांव में गुलदार ने एक 58 वर्षीय महिला को मंदिर जाते समय मार डाला। जिससे पूरे क्षेत्र वासी दहशत में है। इस घटना के ठीक दूसरे दिन शीश महल के पास फिर से तेंदुए की आहट से लोग सकते में आ गए।
आज सुबह पालम सिटी और उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के बीच दीवार पर दिनदहाड़े तेंदुआ मस्ती करते हुए दिखाई दिया। जिसे लोगों ने कैमरे पर कैद कर लिया। लगातार हल्द्वानी शहर में अलग-अलग इलाकों में गुलदार दिखने से लोग दहशत में हैं। खासकर कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान वन्यजीवों के आबादी वाले इलाकों में खुलेआम घूमने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। पालम सिटी में दूसरी बार तेंदुए की दस्तक ने लोगों को डरने पर मजबूर कर दिया है। हालांकि वन विभाग लगातार मॉनिटरिंग की बात कह रहा है। लेकिन वन्य जीव जगह बदल-बदल कर लगातार शहर के लोगों को दहशत के माहौल में जीने को मजबूर कर रहे हैं।