नशे के खिलाफ पुलिस का जागरूकता अभियान। निकाली 100 किलोमीटर की साइकिल रैली
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। नशे की गर्त में डूबते युवाओं को इसकी वजह से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने और उन्हें नशे की लत से बचाने की खातिर रविवार को नशा निरोधक सप्ताह के समापन पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी व सिविल जज जूनियर डिविजन विवेक राणा द्वारा 100 किमी. की साइकिल यात्रा करके युवाओं को जागरूक किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि, 22 जून से 28 जून नशा निरोधक सप्ताह मनाया गया। एक सप्ताह से हमारी कोतवाली पुलिस व यातायात पुलिस अपने डेली रुटीन ड्यूटी के साथ आम जनता को नशे के खिलाफ भी जागरूक कर रही है। जिससे युवाओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी मिल सके और वह इससे दूर रहे।
नशे के विरुद्ध हमारा अभियान समय-समय पर लगातार चलता रहता है। हम चाहते हैं कि, कोटद्वार शहर नशा मुक्त रहे। क्योंकि नशे करने वाला कोई भी व्यक्ति न सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार और समाज का भी नुकसान करता है। जिस कारण हम लोगों द्वारा साइकिल के माध्यम से युवाओं को नशे से दूरी बनाने के लिए जागरूक किया गया