देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर युवक ने की सरेआम फायरिंग
देहरादून। आज उत्तराखंड की राजधानी में ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर दो गुटों के बीच हुए मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर गोलियां चला दी। जानकारी के लिए बता दें कि, ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर शराब का ठेका है। जो कि, लॉकडाउन होने की वजह से शाम चार बजे तक ही खुला रहता है। शाम करीब 4:30 बजे कुछ युवक पहले से ही ठेके के बाहर खड़े थे तभी वहां दो अन्य युवक पहुंचे, उनके बीच किसी बात को लेकर काफी देर तक बहस चलती रही और दोनों गुटों के बीच गाली-गलौच होती रही उसके बाद बात इतनी बढ़ गयी की तभी एक युवक जैसे ही वहां से जाने लगा तभी पहले से मौजूद गुट के युवक ने उसको डराने की नीयत से जमीन पर दो गोलियां चला दी जिस डर से दूसरे गुट का युवक दूर भाग गया। परंतु उसका एक साथी भाग न सका तो उसे उन युवकों से थप्पड़ और लात से पीट डाला।
गौरतलब है कि, एक ओर तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा देहरादून में क्राइम को कम करने पर जोर दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्राइम करने वाले लोगों के हौसलें इतने बुलंद हो गए है कि, दोपहरी में सरेआम हाईवे पर लोग गोलियां चला रहे है। जबकि रोड पर उस वक्त लोगो की आवाजाही रहती है। साथ ही बड़ी बात यह है कि, वहीं बगल में ही कॉल सेन्टर है जिसमें काम करने वाले युवक-युवतियां वहां से गुजरते है। यदि यह गोली किसी को लग जाती तो उसकी जान जा सकती थी। अब देखना यह होगा कि, ऐसी घटनाओं पर एसएसपी देहरादून कैसे रोक लगा पाते है।