गुड़ न्यूज़: सिरोहबगड़ में तैनात स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासन कार्मिकों ने जीता जिलाधिकारी मंगेश घिडियाल का दिल

सिरोहबगड़ में तैनात स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासन कार्मिकों ने जीता जिलाधिकारी मंगेश घिडियाल का दिल

 

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। सिरोहबगड़ में तैनात स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासन कार्मिकों की कार्यप्रणाली को देख जिलाधिकारी बेहद खुश हुए। जनपद सीमा रेखा सिरोहबगड़ में बैरियर स्थापित है जहाँ पुलिस, स्वास्थ्य, प्रशासन के कार्मिको द्वारा आने जाने वाले लोगो की स्क्रीनिंग की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा गाड़ियों को रोककर पूछताछ, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व प्रशासन के कार्मिको द्वारा उनके नाम, पता, फोन नम्बर की डिटेल नोट की जा रही है। जिलाधिकारी मंगेश घिडियाल द्वारा सिरोहबगड़ बैरियर का औचक निरीक्षण किया गया। जहाँ सभी कार्मिक अपनी ड्यूटी पर ईमानदारी व निष्ठा से कर्तव्यों का निर्वहन करते हुय उपस्थित पाए गए।निरीक्षण में पाया गया कि, सभी कार्मिको द्वारा आपसी समन्वय से कार्य किया जा रहा हैं। जनपद के अंदर व अन्य जगह जा रहे लोग सोशल डिस्टेंसिग से कतार में खड़े थे व दूर से अपनी जानकारी कार्मिको को नोट करा रहे थे। कार्मिको की कर्तव्यनिष्ठा से देख जिलाधिकारी बेहद खुश हुए व उनके कार्यों की सराहना की। राजकीय इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय खेड़ाखाल तथा प्राथमिक विद्यालय कांडई क्वारंटाइन सेंटर का जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। तीनों क्वारंटाइन सेंटर में 21 लोग है जिसमे से इंटर कॉलेज खेड़ाखाल में 11, प्राथमिक विद्यालय खेड़ाखाल में 07 व प्राथमिक विद्यालय कांडई में 03 लोग 14 दिन के लिये निगरानी समिति द्वारा क्वारंटाइन के लिये रखे गए है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी लोगों के गांव, स्वास्थ्य, भोजन व उनकी आजीविका के बारे में पूछा। क्वारंटाइन में रह रहे लोगो ने बताया कि, सभी का स्वास्थ्य उत्तम है व कोई समस्या नहीं है। उनका भोजन परिवार के सदस्य लाते है व बाहर पर रख देते है। क्वारंटाइन सेंटर में हर समय कोई न कोई मौजूद रहता है। साथ ही इंटर कॉलेज खेड़ाखाल में वार्ड सदस्य व गांव के लोगों के द्वारा बारी-बारी से रात में भी चौकीदारी की जाती है। निगरानी समिति खेड़ाखाल ने बताया कि, 03 लोग अपना क्वारंटाइन पूरा करके सुरक्षित घर भी चले गए है व 04 लोगों का क्वारंटाइन 2 दिन बाद पूरा हो जाएगा व सभी स्वस्थ है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, सीओ गणेश लाल, धर्म सिंह रौथाण, निगरानी समिति के बसन्ती देवी, सुनैना देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।