एक और जमाती मिला कोरोना पॉजीटिव
रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
नैनिताल। एक ओर जहां धीरे-धीरे कोरोना से मरीज ठीक हो रहे है वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। आज प्रदेश की राजधानी देहरादून एक और जमाती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसे दून अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं देहरादून में गत रविवार को कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस ने आजाद कॉलोनी को सील कर दिया था।
साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। पहले दिन दो और दूसरे दिन भी दो जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। अब एक और 55 वर्षीय जमाती मैं कोरोना पॉजिटिव आया है। ये सभी पश्चिम बंगाल के हैं और देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी में ठहरे हुए थे।
राजधानी में कोरोना के चलते अब तक चार इलाकों को सील किया जा चुका है। वहीं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस एवं कोरोना के स्टेट को-आर्डिनेटर डॉ एनएस खत्री ने एक और जमाती में कोरोना होने की पुष्टि की है। जमाती को क्वारंटाइन सेंटर से दून अस्पताल लाया जा रहा है।