Exclusive: कोरोना संकट की घड़ी में यूकेडी केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित

कोरोना संकट की घड़ी में यूकेडी केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित

 

– दिवाकर भट्ट और काशी सिंह एरा के कारण बचा है पार्टी का अस्तित्व- भट्ट
– यूकेडी केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित

देहरादून। कोरोना महामारी के चलते जहां पूरा देश, प्रदेश, सभी समाजसेवी संस्थाएं आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा में जुटी है वहीं उत्तराखंड क्रांति दल इन दिनों मानो कोपभवन में बैठा है। हमारे संवाददाता ने जब इस बारे में उक्रांद प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट से बातचीत की तो उस पर मरहम लगाते हुए उक्रांद के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट कुछ इस तरह नजर आए। इस बातचीत के दौरान कई बार मुद्दे से भटकते हुए भट्ट ने कहा कि यूकेडी में कोई लड़ाई नहीं लड़ाई तो भाजपा एवं कांग्रेस में है। जहां बात यूकेडी की हो रही थी वहीं श्री भट्ट अन्य पार्टियों की खामियां गिनाने बैठ गए जिससे साल जाहिर होता है कि, ऐसा बोलने से शांति प्रसाद की यही मंशा रही होगी कि अपनी पार्टियों की खामियों को छुपाना है।

भट्ट ने यह भी कहा कि, दिवाकर भट्ट और काशी सिंह एरा के कारण ही पार्टी जीवित है। गौरतलब है कि, इस संकट की घड़ी में दोनों की कहीं नजर नहीं आ रहे है। यदि भट्ट की माने तो उक्रांद सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रह गयी है। जब कभी जमीनी स्तर से जुड़ेगी तब जनता देखेगी। बात हास्यास्पद की है कि, जिस क्षेत्रीय दल ने उत्तराखंड के अस्तित्व की लड़ाई लड़ी थी आज उसी क्षेत्रीय दल को अपना अस्तित्व तलाशना पड़ रहा है। वहीं बता दें कि, राजनीति की सबसे छोटी सीढ़ी माने जाने वाले निकाय चुनाव में यूकेडी के केवल एक पार्षद ने हल्द्वानी से अपनी जीत दर्ज की थी।