अपराध: देहरादून के व्यक्तियों पर लगा रुड़की के अस्पताल में तोड़फोड़ का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून के व्यक्तियों पर लगा रुड़की के अस्पताल में तोड़फोड़ का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट- सलमान मलिक
रुड़की। देहरादून से आकर एक अस्पताल मालिक ने अपने साथियों के मिलकर रुड़की के रामनगर स्थित आनंदा हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर दी और मोबाइल छीनने के साथ-साथ गल्ले में रखी 60 हजार रु. की नगदी भी छीन ली, जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की है।

दरसल, रामनगर स्थित नई कचहरी के सामने आनंदा अस्पताल के मालिक (पीड़ित) ने जानकारी देते हुए बताया कि, मैंने करीब 2 माह पूर्व शाहआलम निवासी देहरादून से 9.25 लाख का अस्पताल संबंधित सामान लिया था। जिसका बकाया देने के लिए भी मैं तैयार था, लेकिन बिना मुझसे कुछ बात किये ही शाह आलम व उसके भाई मंसूर उनके साथ आये।

कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मेरे कार्यालय पर आकर तोड़फोड़ कर दी तथा वहां पर मौजूद स्टाफ के साथ भी मारपीट की। पीड़ित कादिर अहमद ने यह भी बताया कि, उक्त दबंगों ने मेरा मोबाइल और मेरे गल्ले में रखे करीब ₹60हजार भी छीन लिए। लेकिन मेरे मोबाइल को चीता पुलिस के कहने पर वापस कर दिया और ₹60हजार रु लेकर चलते बने।

पीड़ित ने बताया कि, बीते 2 माह पहले मेरे साथ दो पार्टनर हुआ करते थे, जो वर्तमान में अस्पताल को मुझ पर छोड़कर कर चले गए हैं और अस्पताल की स्थिति भी नाजुक ही बनी रही हैं। लेकिन फिर भी सामान के पैसे देने को तैयार था।

वही दूसरे पक्ष शाह आलम का कहना है कि, वो अपने साथियों संग अस्पताल जाकर कादिर अहमद से अपने पैसे मांगने गए थे, जिसके बाद कादिर ने ही अपने अस्पताल के शीशे तोड़े हैं। बहरहाल पूरा मामला गंगनहर कोतवाली पुलिस के संज्ञान में हैं, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।