कुम्भ 2021: सरकार द्वारा जारी एसओपी का विरोध, व्यापारियों ने रोका मंत्री के काफिला

सरकार द्वारा जारी एसओपी का विरोध, व्यापारियों ने रोका मंत्री के काफिला

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। कुंभ मेला 2021 के पर्व स्नान और शाही स्नान के दौरान तीर्थ नगरी हरिद्वार में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों पर राज्य सरकार द्वारा जटिल प्रक्रिया को संशोधित व सरलीकरण किए जाने की मांग को लेकर कोटद्वार से देहरादून जाते समय चंडी चौराहे के समीप संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल ने कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को अपना एक सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि, सरकार द्वारा इस मामले पर कैबिनेट की बैठकों में चर्चा की जा चुकी है और संयुक्त मोर्चे की न्याय संगत मांगों पर आगामी कैबिनेट की बैठक में पुनः चर्चा की जाएगी।

संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधियों द्वारा पत्र दिए जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का कहना है कि, संयुक्त मोर्चा द्वारा मुझे दिए गए पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि, कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा कुंभ मेले में काफी सख्त प्रक्रिया बनाई गई है। मगर सरकार द्वारा भारी भीड़ के आने के अंदेशे को देखते हुए ऐसा किया गया है, जिससे श्रद्धालु भी आए और कोरोना का कोई डर ना हो। मगर इससे व्यापारियों को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए। अगर श्रद्धालु नहीं आएगा तो व्यापारियों को काफी नुकसान होगा। इस मामले को लेकर सरकार द्वारा कैबिनेट में कई बार चर्चा हो चुकी है। अब एक बार फिर इस मामले को लेकर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी, जिससे कोई बीच का रास्ता निकल सके।

वहीं लघु व्यापार एसो. के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा का कहना है कि, हमारी सरकार से मांग है एसओपी में संशोधन किया जाए। साथ ही कोरोना महामारी के लिए जागरूकता के अभियान निरंतर जारी रहे। हरिद्वार के समस्त व्यापारियों को व्यापार करने में किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो इसको लेकर हमें कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा आश्वासन दिया गया है। इस विषय को लेकर कैबिनेट में चर्चा हो चुकी है और जल्द ही दोबारा कैबिनेट में इस मामले को लेकर चर्चा की जाएगी और जो व्यापारियों की मांगे हैं उस पर विचार किया जाएगा। हम चाहते हैं कि, कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाए और जितने भी सामाजिक संगठन जो एसओपी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उनके सभी सुझाव सरकार के सम्मुख आए और सरकार उसके बाद जो निर्णय लें वो जनता के सामने आए। क्योंकि 2019 से ही व्यापार खत्म हो चुका है। व्यापारियों को कुंभ से बहुत बड़ी आशा है।

बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी का लगातार विरोध हो रहा है। व्यापारियों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि, कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा कुंभ मेले में काफी सख्त प्रक्रिया बनाई गई है। उसमें संशोधन की जरूरत है। इसको लेकर आज संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत को पत्र दिया है और उनके द्वारा आश्वस्त किया गया है कि, जल्द ही इस मामले में कैबिनेट में चर्चा की जाएगी