वीडियो: कुंभ क्षेत्र में घुसा गजराज, मौके पर अफरा-तफरी। बमुश्किल पाया हालात पर काबू

कुंभ क्षेत्र में घुसा गजराज, मौके पर अफरा-तफरी

– कड़ी मशक्कत के बाद गजराज को जंगल में वापस भेजा

रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार में कल देर रात एक विशालकाय गजराज के कुम्भ क्षेत्र में आ जाने से हड़कम्प मच गया। घटना गंगा से सटे लॉलजीवाला टापू की है। इसी टापू में कुम्भ के लिए अस्थाई कैंप बनाये गए है। देर रात यहां स्थित होमगार्ड टेंट कालोनी के पास गजराज चहलकदमी करने लगा। कालोनी के निकट हाथी की सूचना पर यहां मौजूद जवानों व अन्य लोगो में अफरातफरी मच गई। गजराज के आने की सूचना पर वन महकमें व पुलिस के जवान भी मौके पर पँहुच गए और कड़ी मशक्कत के बाद इसे जंगल मे खदेड़ा जा सका।

गौरतलब है कि, जिस टापू पर यह हाथी आया वहां पर कुम्भ से संबंधित कई टेंट्स कलोनी बनाई गई है। इसके साथ ही कुम्भ कवरेज हेतु मीडिया सेंटर भी यहां बनाया गया है। वही गंगा तटीय क्षेत्र व राजाजी का घना जंगल होने के चलते यहां पर अक्सर ही वन्यजीव दस्तक देते रहते है। इसको लेकर वक्त रहते ही कारगर योजना बनाई जानी चाहिए। क्योंकि कुम्भ के दौरान भीड़ का सबसे ज्यादा दबाव इसी क्षेत्र में होगा और उस वक्त कोई हाथी आया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।

बता दें कि, कुंभ क्षेत्र में देर रात गजराज के आने ने वन विभाग के दावों की हवा निकाल दी है। वन विभाग द्वारा लाख दावे किए जाते हैं, उनके द्वारा जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। मगर लगातार जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं। गनीमत रही कि, गजराज ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। क्योंकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, गजराज के आने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। अब देखना होगा वन विभाग कुंभ क्षेत्र में जंगली जानवरों को आने से रोकने का क्या प्रयास करता हैं।