अपराध: मर्चेंट नेवी में तैनात कर्मचारी से 22 लाख की ठगी

मर्चेंट नेवी में तैनात कर्मचारी से 22 लाख की ठगी

 

बैंक में गिरवी रखी जमीन बेचने के नाम पर मर्चेंट नेवी में तैनात एक कर्मचारी से 22 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कर्मचारी की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मर्चेंट नेवी में तैनात संदीप दीवान की शिकायत पर राजीव श्रीवास्तव उनके भाई आशु श्रीवास्तव और पत्नी नीतू श्रीवास्तव निवासी रजनीकुंज एनक्लेव कौलागढ़ रोड के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

संदीप दीवान का आरोप है कि, वह रहने के लिए संपत्ति तलाश कर रहे थे। राजीव और आशु दोनों भाई उनके संपर्क में आए। दिखाई गई संपत्ति के बारे में बताया कि नीतू भी सह स्वामी है।

जानकारी दी गई थी कि, इस संपत्ति में किसी तरह का ऋण नहीं है। विश्वास कर एक करोड़ पांच लाख रुपये में सौदा कर लिया। 22 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दे दिए। बाकी रकम रजिस्ट्री के समय 31 अगस्त 2020 को देने की बात तय हुई।

बताया कि, जिस संपत्ति का सौदा किया था, उसके बारे में पता चला कि, संपत्ति की नीलामी हो रही है। जानकारी जुटाई तो पता चला कि, इस संपत्ति पर एक करोड़ की देनदारी है। इस संपत्ति से जुड़ी बैंक व कानूनी कार्रवाई को छिपाया गया।