एक्सक्लूसिव: ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली के कारण सड़कों पर भरा पानी। खुली निगम की पोल

ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली के कारण सड़कों पर भरा पानी। खुली निगम की पोल

– कोटद्वार की सड़कों में पानी भरने से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोटद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश में शहर और आसपास के क्षेत्रों में सड़कें पानी से लबालब हो गईं। जिससे वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ा। सोमवार देर रात शुरू हुई बारिश की झड़ी मंगलवार को भी जारी रही। झमाझम बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गई। नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत मोटर नगर देवी रोड पदमपुर काशीरामपुर कौड़िया गाड़ीघाट समेत कई इलाकों में जलभराव होने के साथ ही सड़क का पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस गया। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश का दौर शुरू हो गया है। ड्रेनेज सिस्टम की बदहाली की वजह से बरसाती नालों का सारा पानी इन दिनों कोटद्वार की सड़कों पर देखा जा सकता है। स्थानीय निवासी हेमंत नेगी, जसबीर सिंह, लक्ष्मण चौहान, जमुना देवी, सूरज कुमार, गायत्री देवी आदि का कहना है कि, पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण हर बार बारिश में शहर की सड़कें नालों में तब्दील हो जाती हैं। जिस कारण आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन निगम प्रशासन सब जानने के बावजूद सुध लेने को तैयार नहीं है।