बड़ी खबर: जर्जर भवन में पढ़ने पर मजबूर आंगनवाडी केंद्र के बच्चे

जर्जर भवन में पढ़ने पर मजबूर आंगनवाडी केंद्र के बच्चे

 

– सिर पर मंडरा रही मौत, कभी भी गिर सकता है भवन
– खुर्द असरावल जलालपुर घोसी का पंचायत भवन जर्जर

प्रयागराज। खुर्द असरावल जलालपुर घोसी गांव में बनाया गया पंचायत भवन अव्यवस्था के कारण जर्जर हो चुका है। यह भवन कभी भी गिर सकता है। जब पंचायत भवन का निर्माण किया गया था तो अधिकारियों की लापरवाही से कार्यदायी संस्था ने घटिया निर्माण कर भवन खड़ा कर दिया। शिकायत के बाद भी पंचायत भवन के निर्माण में गुणवत्ता के खेल को अधिकारी नजर अंदाज करते रहे जिसका खामियाजा आज बच्चे भुगत सकते है।

बताना जरूरी होगा कि, खुर्द असरावल का पंचायत भवन एकदम जर्जर हो चुका है। जिससे कभी भी आंगनवाड़ी के बच्चो के साथ कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। कई वर्षों से इस पंचायत भवन मे आगनवाडी केंद्र चलाया जा रहा है। जो व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।

इस पंचायत भवन के आंगनवाड़ी केंद्र में कई दर्जन छोटे बच्चे रोजाना पढ़ने आते है। पंचायत भवन जर्जर होने की वजह से कभी भी बच्चो के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है।इस मामले में गाँव वालो ने कई बार अधिकारियो और ग्राम प्रधान से शिकायत भी की, पर आज तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने जांच कर जर्जर पंचायत भवन से आंगनवाड़ी केंद्र अन्य स्थान पर हटाने की पहल नही की है। जो व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।

अब देखना यह है कि, इस जर्जर पंचायत भवन तक अधिकारियो की नजर पहुचती है या फिर वह देख कर जानबूझ कर अंजान बने रहेगे।