बड़ी खबर: CBSE Board परीक्षा में सरकार का बड़ा फैसला। 10वीं कक्षा की रद्द, 12वीं की हुई स्थगित

CBSE Board परीक्षा में सरकार का बड़ा फैसला। 10वीं कक्षा की रद्द, 12वीं की हुई स्थगित

देहरादून। बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि, 12वीं की परीक्षा को फिलहाल स्थगित किया जाए, जबकि 10वीं की परीक्षा रद्द की गई हैं।

10वीं के परीक्षार्थियों का रिजल्ट ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया के आधार पर तैयार करके उन्हें प्रमोट किया जाएगा। हालांकि शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा है कि, यदि कोई परीक्षार्थी इन अंकों से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो उसे परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। बताते चलें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आगामी 4 मई से होनी थी।