खनन माफियाओं पर प्रशासन की कार्यवाही, अवैध खनन में लिप्त जेसीबी सीज

खनन माफियाओं पर प्रशासन की कार्यवाही, अवैध खनन में लिप्त जेसीबी सीज

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
सतपुली। चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी के निर्देशों पर तहसीलदार व पट्टी पटवारी ने अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन को सीज कर दिया। तहसीलदार ने जीसीबी मशीन की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी, जिसके बाद से तहसीलदार की कार्यवाही से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम को चौबट्टाखाल तहसील के चमनाऊ गांव में सड़क किनारे एक जेसीबी मशीन पहाड़ी खोद कर अवैध खनन कर रही थी, जिसकी शिकायत पट्टी पटवारी को मिली, पट्टी पटवारी ने तहसीलदार के निर्देशों पर जेसीबी मशीन को सीज कर पटवारी चौकी में खड़ा कर दिया। सीज जेसीबी मशीन की रिपोर्ट पट्टी पटवारी के द्वारा तहसीलदार को प्रेषित की गई।

उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप सिंह ने बताया कि, जेसीबी मशीन को पट्टी पटवारी के द्वारा सीज किया गया, जिसकी चालान रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर ही जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।