उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी। पढ़ें….
Weather Update Today : मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी जबकि मैदान में इलाकों में उष्ण लहर (हीटवेव) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज शनिवार 18 मई को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर अल्मोड़ा, पौड़ी, टिहरी गढ़वाल सहित पर्वतीय इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
इन जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं देहरादून, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी जिले के मैदानी इलाकों में हीटवेव (उष्ट हवाएं) चलने की संभावना है। इन जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।
तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।