राज्य में 8 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू। इस बार होंगे यह नियम
देहरादून। उत्तराखंड में कुछ दिनों से कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है, बीते 50 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आ गई है। बता दें कि, प्रदेश में 50 दिनों में सबसे कम मामले रविवार को सामने आए हैं। प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लगे होने से कोरोना के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। अभी सरकार ने कोविड कर्फ्यू को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते तक बढ़ा दिया है। जिसमें हफ्ते में दो दिन दुकानें खुलेंगी, आज हुए फैसले के अनुसार 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी। जिसका समय 8 बजे से 1 बजे तक खुलने का रखा गया है। एक तारीख को स्टेशनरी और किताबो की दुकान खुलेगी, बाकी सब यथावत रहेगी।