देहरादून में बरेली से ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना समेत 07 गिरफ्तार

देहरादून में बरेली से ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना समेत 07 गिरफ्तार

विकासनगर। उत्तराखण्ड में नशे प्रचलन काफी बढ़ता जा रहा है, जिसकी रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाए जाते है, परंतु तस्करों के हौंसले इतने बुलंद है, बगैर किसी खौफ के अवैध रूप से नशा सप्लाई करने से बाज नहीं आ रहे है। इसी क्रम में थाना विकास नगर पुलिस की टीम द्वारा गत दिवस जनपद बरेली के 3 साथी तस्कर को एक मारुति कार व 200 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभि० मोनीष, वकील अहमद, मोहम्मद अनीस बीजा मऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली के रहने वाले हैं।

जानकारी से ज्ञात हुआ कि, बीते दिनों जीवनगढ़ निवासी शमशीदा को 6 ग्राम अवैध स्मैक व 16 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि, एहसान निवासी बादशाही बाग थाना मिर्जापुर उसे उक्त स्मैक लाकर बेचने को देता है। जिसके बाद अगले दिन एहसान और उसके साथी शुभम को 11.50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर उन्होंने बताया कि, शेखर निवासी बरेली उसे स्मैक ला कर देता है, जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित करके शेखर को 55 ग्राम अवैध स्मैक व 16,500 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार शेखर द्वारा पूछताछ में बताया कि, उसे बरेली में उक्त स्मैक मोहनीष, वकील अहमद व मोहम्मद अनीस निवासी बरेली उपलब्ध कराते हैं। शेखर के ब्यान के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों अभियुक्त मोहनीस, वकील अहमद, मोहम्मद अनीस को अवैध स्मैक परिवहन करते हुए 200 ग्राम स्मैक तथा एक अल्टो कार सहित गिरफ्तार किया गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में अब तक विकास नगर पुलिस द्वारा इस गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 272.5 0 ग्राम अवैध स्मैक व 31,500 बरामद किये गये हैं। अन्य के खिलाफ कार्यवाही प्रचलित है।

अभियुक्त गणों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।